हनुमान जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा,अखाड़े में करतब देख दंग रह गए लोग
शोभायात्रा में बुलडोजर बाबा की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
लखन झांझोट
स्मार्ट हलचल, लाखेरी|शहर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदूवादी संगठनों के तत्वाधान में बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें अखाड़े बाज करतब दिखाते हुए चल रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 5 बजे विश्वहिंदू परिषद,बजरंगदल व अन्य हिंदूवादी संगठनों सहित हनुमान भक्तों ने माडूंपा बालाजी मंदिर से बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। जिसमें आगे ही आगे अखाडे बाज करतब दिखाते हुए चल रहे थे।एक युवा किशोरियों का अखाडा भी अपने करतब दिखा रहा था।जेसीबी मशीन पर सजी बुलडोजर बाबा व राम परिवार की झांकी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा के फैक्ट्री गेट,चुंगीनाका , बॉटम लेवल, ट्रांसपोर्ट नगर , रामधन चौराहें से गुजरने के दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।शोभायात्रा जिक जेक डेम पहुंची जहां महाआरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।इस दौरान बडी संख्या में पुलिस लवाजमा व प्रशासनिक अधिकारी साथ चल रहे थे।