किसी भी प्रकार का अत्याचार सहन नहीं करेगा हिंदू समुदाय : केके गुप्ता
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा तिरंगा रैली निकालकर सौंपा गया ज्ञापन
रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष और पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर श्री केके गुप्ता के नेतृत्व में चेंबर पदाधिकारी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध प्रकट करते हुए देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और यशस्वी गृहमंत्री श्री अमित भाई शाह के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
ज्ञापन देने से पहले श्री गुप्ता के निवास स्थान आजाद नगर पर बड़ी संख्या में व्यापारी और नगर के संभ्रांत नागरिक एकत्र हुए और हाथ में तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा रैली के रूप में पैदल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्ट्री परिसर में बांग्लादेश के घटनाक्रम पर विरोध प्रकट करते हुए तीखा रोष व्यक्त किया गया और हिंदू समुदाय के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान वहां पर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं। बांग्लादेश में हिंदू तथा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का नरसंहार, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ अपराध और मंदिरो पर हमले हो रहे हैं। भारत सरकार से अपेक्षा है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और पीड़ितों के जान माल की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश में नवगठित अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को निर्देश जारी किया जाए तथा हिंदू समुदाय की सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
श्री गुप्ता ने कहा कि देशभर के हिंदुओं को एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं का विरोध करने के लिए आगे आना चाहिए। अत्याचार करना और अत्याचार सहना, दोनों ही अपराध माना जाता है और अब समय आ गया है कि हिंदू समुदाय किसी भी प्रकार का अत्याचार सहन नहीं करेगा। इसके लिए बड़े समर्थन के साथ पूरे विश्व के हिंदुओं को अपने-अपने क्षेत्र से विरोध दर्ज करना होगा, जिससे एकजुटता साथ यह संदेश जाएगा कि पूरे विश्व का हिंदू सनातनी समाज बांग्लादेश में हिंसा से पीड़ित हिंदुओं के साथ खड़ा है।
श्री गुप्ता ने प्रदर्शन में सम्मिलित हुए समस्त सामाजिक संगठनों और नागरिकों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश घटनाक्रम को लेकर डूंगरपुर जिले से चेंबर ऑफ कॉमर्स संगठन द्वारा सबसे पहले विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन दिया गया है। इसी क्रम में सभी संगठनों को आगे आकर बांग्लादेश के हिंदू भाइयों को अपना नैतिक और भावात्मक समर्थन दिखाना चाहिए।
इस अवसर पर चैंबर पदाधिकारी प्रभु लाल पटेल, सुबोध जैन, रोशन दोशी, हंसमुख पंड्या, मुकेश श्रीमाल, राजेश डेंडू, हितेश दावड़ा, नगीन लाल जैन, सुरेंद्र शर्मा, विमल सोनी, मदन सिंह, केतन शाह, देवेंद्र जैन, अमित टेलर, हिमांशु भावसार, प्रवीण श्रीमाल, पंकज जैन, पंकज श्रीमाल, गोपाल मराठा, नीलम श्रीमाल, अचला वसीटा, कामिनी चौबीसा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और नागरिक सम्मिलित रहे।
चेंबर संगठन पंचायत स्तर पर देगा ज्ञापन
चेंबर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने संगठन के समस्त पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने-अपने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को देश की महामहिम राष्ट्रपति, यशस्वी प्रधानमंत्री और यशस्वी गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध प्रकट करते हुए भारत सरकार से उनके उचित संरक्षण की मांग की जाएगी।
थाना अधिकारियों का भी सम्मान करेगा चैंबर
चेंबर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी थाना अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए बेहतर पुलिसिंग का कार्य किया जा रहा है। ऐसे सराहनीय कार्यों का सम्मान भी होना चाहिए इसी कड़ी में व्यापारिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने निर्णय किया है कि समस्त थाना अधिकारियों का आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर थाना स्तर के निवासी व्यापारियों और ग्राम वासियों द्वारा सम्मान पत्र के साथ अभिनंदन किया जाएगा। वही, डूंगरपुर जिला स्तर पर थाना कोतवाली और थाना सदर के एसएचओ का भी सम्मान किया जाएगा।