Homeभीलवाड़ाहिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा माइंस में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन, 15...

हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा माइंस में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन, 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य


हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा माइंस में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन, 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य,Hindustan Zinc Rampura Agucha Mines

पंकज पोरवाल

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/विश्व पर्यावरण दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा माइंस द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। सीएसआर विभाग के साथ ही शिक्षा संबल,सखी, जिंक कौशल कंेद्र, एवं समाधान परियोजना के लाभार्थियों एवं सहयोगियों ने विद्यालय परिसर, परियोजना कार्यालयों तथा समुदाय में पौधे रोपे, जिससे हरियाली के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके अतिरिक्त, जैव विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए 200 से अधिक परिण्डें वितरित तथा स्थापित किए गए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा संबल परियोजना के छात्रों तथा समाधान लाभार्थियों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए। इसके साथ ही जिंक कौशल केंद्र के प्रशिक्षुओं को जल प्रबंधन तथा संरक्षण के महत्व को बताते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ले जाकर व्यापक जानकारी दी गयी। इस व्यापक दृष्टिकोण ने समुदाय के सदस्यों की पर्यावरणीय स्थिरता तथा बेहतर सामुदायिक सहभागिता के प्रति समर्पण को रेखांकित किया, जिससे प्रतिभागियों तथा उनके प्राकृतिक परिवेश के बीच गहरा संबंध विकसित हुआ। कार्यक्रम में यूनिट हेड रामपुरा आगूचा खदान सचिन देशमुख ने सभी से पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देने का आव्हान किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES