बूंदी-स्मार्ट हलचल|नगर परिषद द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव 2025 के तहत दिनांक 3 अक्टुबंर को रात्रि 8 बजे बून्दी के ऐतिहासिक बुल बुल के चबूतरे पर राम भरत मिलाप कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।
राम लक्ष्मण सीता हनुमान सजे धजे रथ में विराजमान होकर बैंड बाजों के साथ नवल सागर पार्क बालचंपाड़ा से शोभयात्रा के रूप में रवाना हुए।
वही भरत शत्रुघ्न वशिष्ट ऋषि सजे धजे विमान में बैंड की स्वरलहरियों के बीच शोभयात्रा के रूप में आजाद पार्क से रवाना हुए दोनों शोभयात्रा ऐतिहासिक बुल बुल के चबूतरे पर मिली जहां भरत ने राम के चरणों को छूकर आशीर्वाद लिया।।
बुलबुल के चबूतरे पर रामलीला के संवाद हुए दोनों भाइयों ने एक दूसरे को गले लगाया व जय श्री राम के नारे गुंजायमान हुए इस कार्यक्रम को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम में अतिथि गणेश व्ययाम शाला के पहलवान सूरज शर्मा व भाजपा नेता निर्मल मालव रहे।
अतिथियों का सत्कार परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीना सभापति सरोज अग्रवाल पार्षद मोनिका शेरगाड़िया भंवर कंवर, बबिता दाधीच संध्या रावल पप्पू सोनी मनीष सिसोदिया,हरिशंकर, कमलेश वर्मा गोंलु नायक,दिलीप सिंह राजावत
पूर्व पार्षद राजेश शर्मा,संजय तारवान सलिल भाटी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच पूर्व पार्षद राजेश शेरगडिया ने किया।


