• बानोड़ा बालाजी और कल्लाजी महाराज के सान्निध्य में जलेन्द्री से महुआ पहुँची यात्रा
• पंच कुण्डात्मक महायज्ञ के साथ मंदिर महोत्सव की हुई शुरुआत</
शिव लाल जांगिड़
महुआ/लाडपुरा।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में धार्मिक उत्साह की बयार बह रही है। बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व में निकाली जा रही श्रीराम दिव्य रथ यात्रा का महुआ पहुंचने पर ग्रामीणों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया। यह यात्रा क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना का संचार कर रही है।
- प्रस्थान: सुबह 10:15 बजे (संकट मोचन हनुमान मंदिर, जलेन्द्री)
- आगमन: शाम 4:15 बजे (दाता का देवनारायण मंदिर, महुआ)
- विशेष सान्निध्य: श्री श्री 1008 श्री बानोड़ा बालाजी एवं शेषावतार कल्लाजी महाराज
गांव-गांव हुआ जोरदार स्वागत
रामपुरिया, माल का खेड़ा, श्यामपुरा और बीकरण में श्रद्धालुओं ने सड़कों पर रंगोली सजाकर और पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा की अगवानी की। महुआ में कैलाशचन्द्र शर्मा के मंत्रोच्चार के साथ रथ का विधि-विधान से पूजन किया गया।
पंच कुण्डात्मक महायज्ञ:
देवनारायण मंदिर विकास समिति ने बताया कि इस रथ यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है, जिसमें आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।













