दो हजार से अधिक कर्मचारियों को परिवार से मिलाया
वर्ष 2013 से परिवार की बाट जोह रहे थे कार्मिक
हर्षित शर्मा “कमल”
जयपुर। स्मार्ट हलचल/पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के साहसिक निर्णय क्षमता से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में पंचायती राज में ऐतिहासिक तबादले कर 2000 से अधिक कर्मचारियों को परिवार से मिलाने का कार्य किया वहीं वर्ष 2013 से परिवार के पास जाने की बाट जोह रहे कार्मिकों में अपार खुशी का माहौल छा गया।राजस्थान सरकार के सुशासन की ओर बढ़ते कदम के तहत माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने साहसिक निर्णय लेते हुए पंचायती राज में वर्ष 2013 से अपने-अपने परिवारों के पास जाकर कार्य करने की हसरत लिए करीब 2000 करीब से अधिक कर्मचारी के परिवारों की समस्या को देखते हुए अंतर जिला कार्य व्यवस्थार्थ तबादलेकर एक इतिहास रच दिया।
पंचायती राज मंत्री ने किसी की पत्नी को पति से तो किसी मां को बेटे से तो किसी बच्चों को पिता से और माता से और परिवार जनों को आपस में मिलाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कार्य व्यवस्थार्थ तब आदमी की जिम सर्वाधिक पीड़ित कनिष्ठ सहायक थे जिसके तहत जयपुर जिले में 179 अजमेर में 52 अलवर में 98 12 में 79 बाड़मेर में 37 भीलवाड़ा में 68 बीकानेर में 33 बूंदी में 37 चित्तौड़गढ़ में 48 चूरू में 83 दौसा में 76 धौलपुर में 80 डूंगरपुर में 21 हनुमानगढ़ में 53 जयपुर में 176 जैसलमेर में 15 जालौर में 31 झालावाड़ में 31 झुंझुनू में 115 जोधपुर में 68 करौली में 29 कोटा में 90 नागौर में 108 पाली में 60 प्रतापगढ़ में चार राजसमंद में 38 सवाई माधोपुर में 27 सीकर में 73 सिरोही में 22 श्रीगंगानगर में 49 उदयपुर में 90 बांसवाड़ा भरतपुर टोंक में करीबन कल 2000 से अधिक परिवारों को आपस में मिलाकर गृह जिले में पहचाने का पुनीत कार्य किया है इसकी अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी अतिरिक्त विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं के भी. समस्त 41 जिलों में परिवार जनों को मिलने मिलने का कार्य किया। पंचायती राज में कुल१2500 स्थानांतरण किया जिसमें विकास अधिकारी सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता अतिरिक्त विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ सहायक कनिष्ठ सहायक के पदों पर वर्षों से तैनात लोगों को मन माफिक जगह पदस्थापन देने से उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
पंचायती राज मंत्री के साहसिक निर्णय की चारों और प्रशंसा हो रही है 15 वर्षों में जाकर अल्प वेतन भोगी कार्मिकों को अपने परिवार के साथ रहने का अवसर मिलेगा इसके लिए कर्मचारी पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी गण समेत विभिन्न संगठनों ने मंत्री के ऐतिहासिक निर्णय की जमकर प्रशंसा की और परिवार जनों की ओर से धन्यवाद भी दिया इसी क्रम में पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति के द्वारा मंत्री महोदय का अभिनंदन भी किया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने कार्मिक हितार्थ ऐतिहासिक निर्णय लेकर वर्षों से अपने गृह जिले की बात जो रहे करीबन 2000 से अधिक परिवारों को खुश कर दिया है जिसके लिए राजस्थान सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं दबंग मंत्री मदन जी दिलावर को कर्मचारियों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद
अशोक वैष्णव
प्रदेश अध्यक्ष
पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मंत्री मदन जी दिलावर ने साहसिक निर्णय लेकर कर्मचारियों के परिवारों में खुशी का गुबार पैदा कर दिया है। सरकार कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी रहेगी
आनंद गर्ग
भाजपा नेता