4 से 9 अक्टूबर तक दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा भव्य आयोजन, भरतपुर में मंथन सभा से हुआ जनजागरण का शुभारंभ
भरतपुर, 8 सितम्बर 2025
स्मार्ट हलचल|दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महा-नाट्य “जाणता राजा” आगामी 4 से 9 अक्टूबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के आगरा नगर में भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस महा-नाट्य के व्यापक जनजागरण और सामाजिक संदेश को लेकर आज दिनांक 8 सितम्बर 2025, सोमवार, सायं 4:30 बजे भरतपुर स्थित शहनाई मैरिज होम, रंजीत नगर में एक “मंथन सभा” का आयोजन किया गया।
इस सभा के मुख्य वक्ता दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ‘भैया जी’ रहे, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों, उनके जीवन मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठा को वर्तमान समाज विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए प्रासंगिक बताते हुए विस्तृत उद्बोधन दिया।
संयोजक डॉ. आलोक शर्मा ने जानकारी दी कि यह ऐतिहासिक महा-नाट्य केवल रंगमंचीय प्रस्तुति भर नहीं होगा, बल्कि समाज में नैतिकता, साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। सुनील प्रधान सह संयोजक ने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा है और यह आयोजन समाज में नई चेतना का संचार करेगा।
सहसंयोजकगण – शिव लहरी शर्मा,डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. प्रेमसिंह कुन्तल, देवेंद्र चामड़ एवं लोकेश सिंघल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मंथन सभा के माध्यम से लोगों को आगरा में होने वाले “जाणता राजा” महा-नाट्य से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य है कि समाज का प्रत्येक वर्ग इस ऐतिहासिक आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करे।
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य देवी माहेश्वरी श्री जी ने अपने प्रेरक उद्गारों में कहा कि –
“छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन केवल इतिहास नहीं है, बल्कि यह धर्म, साहस और राष्ट्रप्रेम का जीवंत पाठ है। जब समाज उनके आदर्शों से जुड़ता है तो उसमें नैतिक बल, चरित्र बल और सामूहिक चेतना का संचार होता है। ‘जाणता राजा’ महा-नाट्य के माध्यम से यह संदेश देश-दुनिया तक पहुँचेगा और निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए यह आयोजन एक नई दिशा दिखाएगा।”