ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चल रहे 10 दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को एक विशेष फोर्ट ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत के लगभग सभी राज्यों से आए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी, विशेष रूप से इंजीनियरिंग संकाय और फार्मास्युटिकल साइंसेज़ संकाय के छात्र भाग लेंगे। इस ट्रेकिंग का मुख्य उद्देश्य नवागंतुक छात्रों को मेवाड़ की गौरवशाली विरासत, इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना है, ताकि वे इस अनुभव और प्रेरणा को अपने.अपने राज्यों और घरों तक ले जा सकें।
ट्रेकिंग के दौरान विद्यार्थी चित्तौडग़ढ़ के ऐतिहासिक किलों और स्थलों की यात्रा करेंगे। छात्रों के लिए यह न केवल एक रोमांचकारी होगा, बल्कि उन्हें भारत के शौर्य, बलिदान और सांस्कृतिक समृद्धि से रूबरू भी कराएगा।
इसके लिए विशेष आयोजन समिति का गठन किया है जो इसकी तैयारी में जुटी हुई है। समिति की ओर से छात्रों की सुरक्षा, मार्गदर्शन व सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी की यह पहल विद्यार्थियों को शारीरिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित होगा।