स्मार्ट हलचल धनराज भंडारी
सुनेल 17 मार्च ।
ऐतिहासिक पहल करते हुए गुर्जर समाज ने लिया मृत्युभोज बंद करने का फैसला। गुर्जर समाज द्वारा मृत्युभोज बंद करने का फैसला लिया गया। राजस्थान युवा गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को श्री कटारमल देवनारायण मन्दिर सलोतिया रोड़ सुनेल में आयोजित की गई। जिसमें सुनेल क्षेत्र के गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं प्रतिष्ठित गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया। उक्त बैठक में गुर्जर समाज में व्याप्त कुरीतियों मृत्यु भोज को बन्द करने का निर्णय लिया गया। जिसमें राजस्थान युवा गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के द्वारा सभी गुर्जर समाज के व्यक्तियों को मृत्युभोज बन्द कर मीठा नहीं करने का संकल्प दिलवाया गया। मृत्युभोज में व्यर्थ पैसे को अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी व अन्य व्यवसाय खोलने के लिए आव्हान किया गया। राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के संभागीय अध्यक्ष सुरतराम गुर्जर के द्वारा भी गुर्जर समाज में व्याप्त मृत्युभोज को बन्द कर आर्थिक व्यवस्था सुधारने एवं उच्च शिक्षा करने का संकल्प दिलवाया गया। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश गुर्जर के द्वारा गुर्जर समाज को एकता बनाये रखने तथा अन्य समाज से तालमेल एवं लड़ाई झगड़े नहीं करने तथा गुर्जर समाज को राजनीतिक, शिक्षा, व्यवसाय एवं सरकारी सेवा में अपनी पहचान बनाने के लिए पहल की गई। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर के द्वारा भी गुर्जर समाज को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में जाकर सरकारी सेवाओं में लगने के लिए अपील की गई। समाज के अन्य प्रतिष्ठित एवं स्थानीय गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा भी मंच पर मृत्युभोज को बन्द करने का निर्णय लेकर संकल्प लिया गया। अन्त में समस्त गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा मोहनलाल गुर्जर सुनेल की माताजी के निधन होने पर उनके घर जाकर ऋद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनको भी मृत्युभोज नहीं करने का आग्रह किया गया। उक्त बैठक में सरपंच हरिराम गोचर, तुफान गुर्जर, पूर्व सरपंच शोभाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच रामेश्वर गुर्जर, सरपंच केवलचन्द गुर्जर, आशीष गुर्जर, पूर्व सरपंच भगवतसिंह धाभाई, ललित गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, संदीप गुर्जर, हिरालाल गुर्जर, केलाश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, लालचन्द गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर, गुमान गुर्जर, मुकेश गुर्जर, अनिल गुर्जर, कन्हीराम गुर्जर, रोडूलाल गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, जसवन्त गुर्जर, द्वारकीलाल गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, फुलसिंह गुर्जर, तुफानसिंह गुर्जर, विशाल गुर्जर, बाल ठाकरे इत्यादि गुर्जर समाज सिरपोई, सांगरिया, नराणा, बाली, मुण्डला, कोटड़ी, आकोदिया, सेमला, सिरपोई गुजरान, झालरापाटन आदि गाँव के व्यक्तियों ने भाग लेकर बैठक को सफल बनाया।