Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचौमहला में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

चौमहला में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

स्मार्ट हलचल/चौमहला/सावन के चौथे सोमवार को बोल बम कावड़ यात्रा संघ एवं मां दुर्गा वाहनी सेना के तत्वाधान में कस्बे में ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओ सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया,जिसमे 5151 कलश शरीक रहेंगे।
कलश यात्रा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी ,कलश यात्रा में भगवान शंकर की सवारी सहित क्यासरा महादेव का मुखटा,भगवान नरसिंह व वराह अवतार की झाकियां शरीक रही ,साथ ही भस्म रवैया, गण मंडल, बैंड बाजे डीजे शामिल रहे कलश यात्रा का कस्बे के विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा,अल्पाहार से स्वागत किया गया,कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई नर्बेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां 5 नदियों से लाए गए जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया।कलश यात्रा को लेकर कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार अल्पहार के स्टाल लगाए गए। बोल बम कावड़ यात्रा संघ द्वारा कार्यक्रम के सभी सहयोगी का सम्मान किया गया। कलश यात्रा के समापन पर व्यापार संघ उपाध्यक्ष कान्हा राठौर परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर से शाम तक जारी रहा।
बाक्स
चौमहला के इतिहास में पहली बार विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे
5151 कलश शामिल रहे जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गावो से श्रद्धालु यहां पहुंचे,
बाक्स
कलश यात्रा को लेकर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया, उप पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृव में उप पुलिस अधीक्षक कैलाश जाट, गंगधार थाना प्रभारी सीआई नंदकिशोर वर्मा,सीआई रमेश चंद मीणा,थाना प्रभारी
उन्हेल मुकेश यादव सहित झालावाड़ से अतिरिक्त पुलिस दल तैनात रहा।
बाक्स
बोल बम कावड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष कालु राठौर के नेतृव में सोमवार शाम कावड़ियो का जत्था उज्जैन महाकाल के लिए रवाना हुआ जिनके द्वारा उज्जैन महाकाल में जलाभिषेक किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES