सुनील बाजपेई
कानपुर। पुलिस की लगातार प्रभावी कार्रवाई के बाद भी हिस्ट्रीशीटर अपराधी लोगों से रंगदारी मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं। 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक ऐसे ही हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के
वार्ड-110 के पार्षद से हिस्ट्रीशीटर ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं इसके पहले वह बीते 30 जून को तमंचे के बल पर 25 हजार रुपए पार्षद से ले भी चुका है। कल आरोपियों ने बाकी रकम की मांग की और न देने पर हत्या करने की धमकी दी।
मामले में कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करने वाले वार्ड 110 के पार्षद मो. नौशाद ने बताया कि उन्होंने 2023 में निकाय चुनाव में पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू की पत्नी को हराया था। जिसके बाद से मुरसलीन उनसे खुन्नस रखता है और उनकी हत्या की फिराख में है। मुरसलीन पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के साथ आगजनी मामले में भी आरोपी है।
पुलिस को जानकारी देते हुए पार्षद नौशाद ने बताया कि मुरसलीन अपने साथी टिल्लू उर्फ शमशाद, हिस्ट्रीशीटर अकील खिचड़ी के साथ 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून की शाम चार बजे जीआईसी ग्राउंड के पास अकील व टिल्लू, शमशाद मिले और तमंचा दिखाते हुए कहा कि तुमने भोलू भाई का बहुत नुकसान कराया है। जिस पर पीड़ित ने उन्हें 25 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद 2 जुलाई को अकील, शमशाद व टिल्लू ने 9.75 लाख रुपए की मांग की और न देने पर हत्या करने की धमकी दी। कर्नलगंज थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर हिस्ट्रीशीटर अकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।