हिस्ट्रीशीटर अपराधी मनोज उर्फ मनोहर गिरफ्तार
एक देशी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस किया बरामद
पावटा- स्मार्ट हलचल/सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रागपुरा पुलिस ने लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए टाॅप 10 में चयनित हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ मनोहर उर्फ पाण्डू को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा सदिवसी सौ दिवसीय कार्ययोजना एवं रेंज स्तर पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया अभियान को सफल बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नेम सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर रोहित सांखला के सुपरविजन एवं प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए थाना प्रागपुरा के हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ मनोहर उर्फ पाण्डू पुत्र श्री नाथूराम कुम्हार जाति कुम्हार निवासी प्रागपुरा को मय देशी कट्टा मय 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज उर्फ मनोहर उर्फ पाण्डू बलात्कार के प्रकरण में भी फरार चल रहा था। मनोज उर्फ मनोहर उर्फ पाण्डू के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।