बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजेन्द्र कुमार मीणा आईपीएस पुलिस अधीक्षक बूंदी ने बताया कि एरिया डोमीनेशन एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, बूंदी के निकटतम सुपरविजन व अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बूंदी के निर्देशन में भंवर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली बूंदी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये हिस्ट्रीशीटर को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार करने पर सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम व पुलिस कार्यवाही का विवरण दिनांक 12.10.2025 को चैंकिंग के दौरान जेतसागर
रोड की तरफ थाना कोतवाली बूंदी के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वहाब के कब्जे से 3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की जाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अब्दुल वहाब के खिलाफ थाना कोतवाली बूंदी में मुकदमा नं. 393/2025 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया है, मुकदमें का अनुसंधान जारी है। आरोपी अब्दुल वहाब थाना कोतवाली बूंदी का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है जिसके पूर्व में कुल 30 मुकदमें दर्ज है तथा 10 मुकदमों में न्यायालय से सजायाब है।
पुलिस टीम- भवंर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, अवधेश सिंह उ.नि., रामराज कानि 890, नेतराम कानि 548, तेजराज कानि 953 थाना कोतवाली बूंदी।


