Homeभीलवाड़ाहिस्ट्रीशीटर डेविड और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा, 6 महीने से...

हिस्ट्रीशीटर डेविड और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा, 6 महीने से दोनो चल रहे थे फरार, ज्यादा ब्याज पर रकम देकर करते थे अवैध तरीके से वसूली दोनो पर विभिन्न थानों में है कई मामले दर्ज

भीलवाड़ा । डी एस टी और सदर थाना पुलिस ने ब्याज माफिया और हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ डेविड और उसके साथी भगवती लाल जाट को गिरफ्तार किया है । डेविड पुर थाने के एक मामले में भी 6 महीनो से फरार चल रहा था । आरोपी ब्याज माफिया भी है जो अपने साथी के साथी के साथ मिलकर ज्यादा ब्याज पर उधार पैसे देता है और फिर अवैध रुप से रकम की वसूली करता है वही डेविड के विरुद्ध उधार की वसूली और हत्या के प्रयास जेसे कई मामले दर्ज है । एस पी राजन दुष्यंत ने बताया की आचार संहिता के अंतर्गत अपराधियों को पकड़ा जा रहा है । जिसके तहत रवि उर्फ डेविड निवासी सिंधु नगर और भगवती लाल जाट निवासी हलेड को गिरफ्तार किया गया है । डेविड और भगवती लाल ने अपने चार से पांच दर्जन साथियों के साथ मिलकर 27 अक्टूबर 2023 को सांवरमल जाट निवासी पांसल के साथ मारपीट कर उस पर सरियों व तलवारों से हमला किया था और उसके हाथ पैर तोड़ दिए वही उस दौरान बीच बचाव में आए नरेंद्र चौधरी पर भी सरियों से हमला किया । जिस पर प्रार्थी सांवरलाल ने डेविड , भगवतीलाल के अलावा 30 से 35 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने इस मामले में पूर्व में 9 लोगो को गिरफ्तार किया था । जबकी आरोपी डेविड और भगवतीलाल 6 महीने से फरार चल रहे थे । पुलिस ने बताया की रवि उर्फ डेविड पर भीलवाड़ा जिले के विभिन्न थानों भीमगंज, कोतवाली, प्रतापनगर, पुर और गुलाबपुरा में जबरन अवैध वसूली और गंभीर मारपीट जेसे 15 मामले दर्ज है । वही आरोपी भगवती लाल पर सदर, सुभाष नगर और प्रताप नगर थाने में अवैध वसूली और गंभीर मारपीट के 6 मामले दर्ज है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES