Homeराजस्थानजयपुरकड़ी मेहनत और समर्पण से रचा इतिहास, कृष्णा और हिमानी बनीं गांव...

कड़ी मेहनत और समर्पण से रचा इतिहास, कृष्णा और हिमानी बनीं गांव की शान!

गैदर परिवार की बेटियों ने दिखाया दम, आसलपुर के नाम किए दो गोल्ड मेडल!

अजय सिंह (चिंटू)

जोबनेर -स्मार्ट हलचल/आसलपुर गांव की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर मंजिल हासिल की जा सकती है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कृष्णा कुमावत ने 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले 800 मीटर दौड़ में हिमानी ने भी गोल्ड मेडल जीतकर गांव और परिवार का मान बढ़ाया था। गैदर परिवार की इन उपलब्धियों से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग इन बेटियों को बधाइयां दे रहे हैं।

गैदर परिवार की ये बेटियां साबित कर रही हैं कि छोटे गांवों में छुपी प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकती हैं। उनकी यह जीत न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES