भीलवाड़ा । पुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को धारदार तलवार व चाकु के साथ गिरफ्तार किया है और एक मोटर साइकिल जब्त की । दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, चोरी व अवैध हथियारो के संबंध मे आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध हथियारो व थाना क्षेत्र मे निवासरत हिस्ट्रीशीटर व उनकी कार्यप्रणाली के संबंध मे चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत् रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन और सुश्री मेघा गोयल आरपीएस वृताधिकारी, वृत माण्डल के निकटतम सुपरविजन मे थाना क्षेत्र मे अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खलल प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया के नेतृत्व मे दो विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के सदस्यों ने अपने-अपने मुखबिर व सूचना तंत्र को मजबुत करते हुए थाना क्षेत्र के अपराधियो पर निगरानी रखना जारी की। पुलिस के अनुसार दिनांक 5 नवंबर 2025 को मुखबिर से सुचना मिली कि पुर से लक्ष्मीपुरा रोड पर एक मोटरसाइकिल पर दो लडके घुम रहे है जिनके पास हथियार हो सकते हैं उक्त सुचना पर थाने से दो विषेश टीमे गठित कर लक्ष्मीपुरा व पुर की तरफ रवाना की गई। एक मोटरसाइकिल लक्ष्मीपुरा से पुर की तरफ आती हुयी दिखाई दी जिसको हाथ का इशारा देकर रुकवाया उक्त मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति थे जो पुलिस जाप्ते को बावर्दी देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिनको घेरा डालकर पकडा तो मोटरसाइकिल चालक की सीट के नीचे एक तलवार दिखाई दी। देानो व्यक्ति से अपना नाम पता पुछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम गोरी शंकर गुर्जर उर्फ गोरिया पिता गोपी लाल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी खेल मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंकित खटिक पिता देवचन्द खटिक उम्र 19 साल निवासी चुंगी नाका के पास खटीक मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा होना बताया। अंकित खटिक की तलाशी ली तो पेंट की पीछे की जेब मे एक स्टील का चाकु मिला। दोनो से अपने कब्जे मे तलवार व चाकु रखने का कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। उक्त के संबंध मे दोनो से लाईसेंस व परमीट मांगा तो अपने पास कोई लाईसेंस व परमीट नही होना बताया। उक्त दोनों व्यक्ति गोरी शंकर गुर्जर व अंकित खटिक द्वारा बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से अपने कब्जे मे धारदार तलवार व धारदार चाकु रखना जुर्म धारा 4/25 आम्र्स एक्ट की खिलाफ वर्जी करना पाया जाने से मामला संख्या 212/25 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर जांच शुरु की गयी। गठित टीम में पुष्पा कसोटिया थानाधिकारी, गोपाल लाल स.उ.नि. थाना पुर, हैड कांस्टेबल पारसमल, चन्द्रवीर सिंह , देवी लाल, भारत सिंह (विशेष योगदान), मुकेश कुमार , आसीफ, राजवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, लोकेश आदि शामिल थे ।


