Homeभीलवाड़ासुभाषनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर और वांछित आरोपी सहित दो गिरफ्तार, आरोपियों के...

सुभाषनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर और वांछित आरोपी सहित दो गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ गंभीर प्रवृत्ति के दर्जनों मामले है दर्ज

भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर और एक वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने बताया की आरोपी मोंटी भांभी निवासी चर्च के पास संजय कोलोनी और रोहित सिंह पंवार उर्फ कान्हा नि. ई 185 मैट्रो प्लेक्स जीम के पीछे आर के कोलोनी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी अंकित उर्फ मोंटी भाम्भी पर 2,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था और पूर्व मे सजा काटने के बाद भी दोनो आरोपी मोंटी और कान्हा अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय थे तथा नाम पता बदलकर चोरी, मारपीट और यौंन हिंसा की वारदात करते थे । आरोपियों के विरूध अब तक गंभीर प्रवृति के दर्जनों मामले दर्ज है । यह आरोपी स्कूल मे अध्यनरत नाबालिक बालिकाओ को निशाना बनाते है । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया की 12 जून 2024 को प्रार्थी ने एक रिपोर्ट देकर बताया की परिवार वाले उदयपुर गुरुजी के आश्रम मे जाने की तैयारी कर रहे थे समय सुबह करीब 03.30 एएम के आस पास प्रार्थी की नाबलिक भतीजी घर से बिना बताये कही निकल गई । परिजनो ने मोंटी भांम्भी और उसके दोस्त त्रिलोक पर शंका जताई और बताया की उनकी नाबालिक भीतीजी का अपहरण करके आरोपी ले गये । दोनो उनकी भतीजी के साथ कोई गंभीर वारदात भी कर सकते है । मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर जांच शुरू की ।टीम ने आरोपी मोंटी भांम्भी व उसके सहयोगी की तलाश में काल डिटेल, सीसीटीवी कैमरे फुटेज, मुखवीर सुचना तंन्त्र व भीलवाडा, गंगरार, चित्तौडगढ, नीमच ,मंदसौर, राजसंमंद , उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, ब्यावर विजयनगर, बांदनवाडा, नसीराबाद, किशनगढ तक के टोल नाको के सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिनमें आरोपी व पलायनकर्ता के फुटेज आते जाते के कैद हुये । आरोपियो के संदिग्ध ठिकानो पर दबश दी और तलाश की गई आरोपियो का तलाश प्रपत्र जारी करवाया दुरदर्षन मिडिया पर भी प्रसारण करवाया गया व विभिन्न वाटसअप्प ग्रप मे आरोपी हिस्ट्रीशीटर मोंटी भांम्भी उर्फ अंकित कि तलाश के लिए सूचना दी । आरोपी अंकित उर्फ मोंन्टी भाभी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीषीटर है और बहुत ही शातीर व बदमाश है । आरोपी मोंटी भांम्भी व उसकी साथीगणो कि तलाश और गिरफतारी के लिए अपराधियों की जिला स्तर की टाॅप 10 सूची में चिन्हित किया जाकर आरोपी मोंटी भांम्भी उर्फ अंकित पर 2,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया । आरोपीगणो कि गिरफतारी के सघन प्रयास कर आरोपी अंकित भांम्भी उर्फ मोंटी भांम्भी व उसके साथी रोहित सिंह पंवार उर्फ कान्हा को गिरफतार किया जाकर अन्य सहयोगी आरोपीगणो के संम्बन्ध मे पूछताछ जारी है । आरोपी हमसलाह होकर पूर्व मे अधिकतर चोरी, नकबजनी, लूट आदि कि घटनाओ को अंजाम दिया करते वही आरोपी मोंटी भाम्ंभी हष्ट पुुष्ट शरीर कद काठी का होकर एक जिम ट्रैनर होकर शारीरिक रुप से बलवान होकर अपने से छोटे उम्र के लडको गरीब असहाय लडको को अपने साथ रखकर अधिकतर वारदातो को अंजाम देता है आरोपी मोंटी थाना का हिस्ट्रीशीटर होकर ईनामी बदमाश है आरोपी के द्वारा अपने साथी रोहित सिंह पंवार उर्फ कान्हा के साथ मिलकर स्कुल मे अध्यनरत नाबालिक बालिकाओ का पीछाकर उन्हे प्रेम जाल मे फंसाकर व डरा धमकाकर व फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी पर अपना फोटो एडिट कर नाबालिक लडकियो को अपनी और आकर्षित कर अपने प्रेम जाल मे फंसाकर गंभीर वारदात करते है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES