बिजोलिया। भीलवाड़ा। बिजोलिया।संवाददाता। कस्बे के कई मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विंध्यवासिनी माता मंदिर पर चल रही रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान मंच पर हनुमंत के अलग-अलग रूप के दर्शन का मौका मिला। प्रभु राम के आदेश पर हनुमान जी ने समुद्र पार लंका में माता सीता की खोज की। लंका दहन। चूड़ामणि प्रभु को अर्पण की।
। समुद्र पर सेतु बांध रामेश्वर की स्थापना। युद्ध में राम लक्ष्मण का मूर्छित होना। और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाकर प्रभु को मूर्छित अवस्था से जागृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी शिव चंदवाल चांद पालीवाल रामस्वरूप मेवाड़ा यशवंत पुगलियां गोपाल राव शोभा टांक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मंच की शोभा बढ़ाई इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भीड़ से पूरा पंडाल छोटा पड़ रहा था। यहां इतनी भीड़ के बावजूद माताएं बहने और पुरुषों मैं अनुशासन देखने को मिला उस पर चर्चा पूरे कस्बे में है हमारे संवाददाता दीपक उपाध्याय ने बताया की हनुमान जयंती पर इस प्रकार कार्यक्रम का मंचन दर्शन हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
बिजोलिया में हनुमान जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES