सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान व क्रीड़ा भारती के निर्देशन में हरित संगम (पर्यावरण मेला – 2025) के तहत आयोजित चतुर्थ खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में शनिवार 28 दिसंबर को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन महावीर स्कूल के खेल मैदान पर हुआ, उद्घाटन समारोह के मुख्य आतिथि विनोद मैलाना क्षेत्रिय संयोजक अपना संस्थान, अध्यक्ष राधेश्याम सोमाणी संयोजक अपना संस्थान, विशिष्ठ अतिथि साधना मेलाना सह सयोंजक अपना सस्थान, राजेन्द्र काबरा अध्यक्ष क्रीड़ा भारती महानगर भीलवाड़ा, आदि उपस्थित रहे । MUPS के प्रशिक्षक अजीत जैन ने बताया की प्रतियोगिता में की 8 टीमों ने भाग लिया । जिसमे रविवार को फाइनल मैच में सवाईपुर बनाम मैप्स भीलवाडा के बीच खेला गया, जिसमें सवाईपुर 5-1 से विजेता रही । इस दौरान विश्वजीत सिंह, सत्यनारायण शर्मा, सूर्यपाल जांगिड़, कृपाल सिंह, गोविंद धोबी, विजय कुमार सरगरा, का सक्रिय सहयोग रहा, उद्घाटन समारोह का संचालन रोशन देवपुरा ने किया ।।