रोहित सीनी
आसींद । थाना क्षेत्र के केसरपुरा निवासी लकी गुर्जर उम्र 3 वर्ष की होद में गिर जाने से मौत हो गई, कुछ दिन पूर्व ही ननिहाल बरनाघर गांव गया था मासूम लड़का,लड़के को निजी वाहन से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहां पर डॉक्टर ने मासूम को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।