ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/शंभूपुरा में होली चातुर्मास के लिए सोमवार सुबह सन्तो का मंगल प्रवेश हुआ।समाज अध्यक्ष शंकरलाल बड़ाला ने बताया कि होली चातुर्मास के लिए श्रमण संघीय बहुश्रुत प्रवर्तक श्री विजयमुनि जी, श्री चन्द्रेशमुनि जी, मेवाड़ गौरव श्री रविन्द्रमुनि जी और सरलमना श्री जितेंद्रमुनि जी आदि ठाणा 4 का सोमवार सुबह 8:15 बजे मंगल प्रवेश हुआ।
संघ मंत्री बाबूलाल डांगी ने बताया कि सन्तो कि अगवानी में बड़ी संख्या में समाज के युवा एव श्रावक श्राविकाएं शामिल हुए ओर हर्षोल्लास के साथ अगवानी करवाई।
मंत्री डांगी ने बताया कि रोज सुबह 9 बजे से प्रवचन होंगे एव दोपहर 2 से 3 बजे नवकार मंत्र के जाप होंगे।