बानसूर । स्मार्ट हलचल/आगामी होली त्योहार के मध्यनजर डीएसपी कार्यालय में वृताधिकारी दशरथ सिंह ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। डीएसपी सिंह ने सभी से सद्भावपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर शांति बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बिना अनुमति डीजे बजाने और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। बैठक में थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक,व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर बालासिया, रामगोपाल यादव, सज्जन मिश्रा, पूर्व सरपंच रामवतार मीणा, आर सी यादव, विक्रम सैनी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।