ब्राह्मण महासंघ का होली मिलन सम्मान , सांस्कृतिक कार्यक्रम ,समारोह हुआ आयोजित
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/रूपवास में प्रभाकर मैरिज होम में ब्राह्मण समाज का होली मिलन सम्मान समारोह हुआ होली मिलन समारोह के आयोजन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त तहसीलदार मटोलीराम शर्मा ने कि व मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा एडवोकेट ब भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, विधायक रितु बनावत, महावीर प्रसाद, बबीता शर्मा, हिमांशु कटरा नदबई ,वृंदावन लाल शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत की समाज के सभी उपस्थित बंधुओ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने ब्राह्मण समाज के बच्चे हरदांश की बीमारी के लिए इलाज के लिए सभी से अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग की अपील की तथा उपस्थित सभी समाज की प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह एवं प्रतिष्ठित पत्र देकर सम्मानित किया ब्राह्मण समाज के द्वारा चलाई जा रहे 11 सूत्रीय मांग केंद्र व राज्य सरकार से अपनी मांगों पर समाज से समर्थन मांगा व अपनी मांगों को समाज के द्वारा राज्य सरकार से मनमाने के लिए अपने विचार रखें कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपने समाज हित में विचार रखें कार्यक्रम में भगवान कृष्ण एवं ब्रज की विभिन्न झांकियां द्वारा नृत्य किया विभिन्न कवियों ने अपनी काव्य वाणी से आनंदित किया सभी को भगवान श्री राम लाल जी की प्रतिमा भेंट की सभी को माला स्वफा पहनकर सम्मानित किया गया साथ ही विशिष्ट अतिथि पंडित रामकिशन शर्मा ,जिलाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा का 51 किलो की माला से सम्मानित किया गया इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर शशिकांत शर्मा जिला प्रचार प्रसार मंत्री भरतपुर एवं वैर विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत, विष्णु दत्त शर्मा जिला महामंत्री भरतपुर निवासी वैर , मदन मोहन अवस्थी भरतपुर संभाग अध्यक्ष निवासी डौरावली, गोपाल राम शर्मा वैर , धर्मेंद्र पांडे एडवोकेट भुसावर ,गोपाराम चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष भरतपुर निवासी वैर ,पार्षद योगेश प्रभाकर , पार्षद अभिषेक कटरा द्वारका प्रसाद शर्मा ओमप्रकाश शर्मा राधेश्याम शर्मा हरिशंकर शर्मा नेमीचंद शर्मा सोनू शर्मा विप्र सेना अध्यक्ष राजेश पाराशर सोनू शर्मा प्रेमवीर दौरदा, मनोज मधुर ,प्रवेश शर्मा अनिल पीनगर देवकीनंदन लक्ष्यों शर्मा हजारों ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे सभी को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया संचालन हरिओम हरि भरतपुर ब योगेश कौशिक रूपवास ने किया सभी ने एक दूसरे को फूल फूलों से होली खेलकर आनंद लिया।