बानसूर । स्मार्ट हलचल/सैनी महासभा समिति भवन दयाला वाली में सैनी समाज की बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष सुरेश चंद सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान समिति प्रांगण में होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों और कार्यकारिणी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाइयां खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समिति अध्यक्ष सुरेश चंद सैनी ने जानकारी दी कि अगली बैठक 16 मार्च 2025 को शाम 4 बजे होगी, जिसमें आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष निरंजन सैनी, संरक्षक ताराचंद सैनी, महासचिव संतलाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद सैनी, महासचिव रोहिताश्व,सचिव कुलदीप सैनी, उपाध्यक्ष जीतराम सैनी, मंत्री मेहरचंद सैनी, प्यारेलाल सैनी ,एडवोकेट किशोरी लाल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे तों वहीं तारा माध्यमिक विद्यालय रसनाली मे ग्रीन फ्यूचर एलायंस के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष रामकुमार सैनी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक में सर्वसमिति से10 अप्रैल 2025 को रक्तदान शिविर व मेडिकल कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पवन कुमार सैनी, बिल्लूराम सैनी,एडवोकेट नवीन कुमार सैनी,महावीर सैनी,विजय सैनी, देशराज सैनी,योगेश सैनी, कपिल सैनी,कमलेश सैनी,संदीप सैनी,सचिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।