सदस्यों ने नृत्य, गायन और कविता पाठ से बिखेरे खुशियों के रंग
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों और उल्लासपूर्ण माहौल के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में फोरम के सदस्यों ने नृत्य, गायन और कविता पाठ की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल होली के रंगों से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके बाद मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही। अध्यक्ष आदित्य कुमार जैन ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि कोटा डेवलपमेंट फोरम वर्ष 2004 से सक्रिय रूप से कार्यरत है और यह सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान देता है।संस्थापक अध्यक्ष टी सी मेहता ने बताया कि कोटा डेवलपमेंट फोरम केवल एक सामाजिक संगठन नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में भी कार्य करता है। यह संस्था शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक जागरूकता कार्यों में भी सक्रिय योगदान देती है।
फोरम की सचिव आशा शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन उमंग भार्गव और दीपक त्यागी का विशेष योगदान रहा। समारोह का संचालन आलोक मंडल और संजय भार्गव ने अपनी प्रभावी शैली में किया।
कार्यक्रम में कई शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। सदस्यों ने होली के पारंपरिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल संगीतमय हो गया। संजय भार्गव ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। अर्ली बर्ड पुरस्कार नंदिता रे और सलमा, बेस्ट ड्रेस पुरुष वर्ग शिवराज लखनपाल और कर्नल आर.एन. जैन, बेस्ट ड्रेस महिला वर्ग – नंदिता रे और रीता भार्गव ने जीता। समारोह के दौरान संस्था को मजबूती देते हुए 5 नए सदस्यों को भी जोड़ा गया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।