Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहोली त्यौहार के मध्यनजर शांति व कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक...

होली त्यौहार के मध्यनजर शांति व कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित

होली त्यौहार के मध्यनजर शांति व कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना/बाबूलाल मीना

टोंक/बनेठा/उनियारा । स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के बनेठा थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर की अध्यक्षता में होली सहित आगामी त्योहारों के मध्यनजर शांति और कानून सुरक्षा बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने सीएलजी सदस्यों समेत बैठक में मौजूद लोगों को कहा कि होली व धूलंडी का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सौहाद्र पूर्ण तरीके से साथ मनाएं, किसी भी प्रकार का उपद्रव ना हो, इसका सभी को ध्यान रखना अति आवश्यक है। थाना क्षेत्र में विभिन्न गांवों व कस्बों के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। त्योहारों के अवसर पर आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो, इस बाबत कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई। साथ ही किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही। जिससे कि थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। लोगों ने पुलिस प्रशासन से बनेठा कस्बा समेत थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर भी पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर बैठक में सीएलजी सदस्यों समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व थाना हाजा स्टाफ आदि मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES