स्मार्ट हलचल/चौमहला/कृषि उपज मंडी चौमहला में दीपावली के पर्व के चलते 29 अक्टूबर मंगलवार से 3 नवंबर रविवार तक अवकाश रहेगा। मंडी प्रशासन ने बताया इस अवधि के दौरान मंडी प्रांगण में नीलामी का कार्य बंद रहेगा,उन्होंने कृषकों से अपील की अवकाश अवधि के दौरान किसान अपनी फसल मंडी प्रांगण में नहीं लावे।