Homeभीलवाड़ाहोली के रंग में रंगे युवा और बच्चे, टोलिया बनाकर खूब उड़ाया...

होली के रंग में रंगे युवा और बच्चे, टोलिया बनाकर खूब उड़ाया गुलाल डीजे पर झूमे और नाचे, एक दूजे को रंग लगाकर किया रंगो से सरोबार

भीलवाड़ा । शुक्रवार को दुलहंडी पर्व पर शहरवासी होली के रंग में रंगे रहे। लोगों ने सुबह से ही रंग-गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया। मोहल्लों में युवकों ने एक-दूसरे को बुलाकर टोली बनाई और चौराहों व प्रमुख मार्गों पर एकत्र हो गए। युवकों ने एक-दूसरे से खूब रंग खेला। सड़कों से गुजरने वालों को भी नहीं बख्शा। वाहन सवारों को रोककर बुरा न मानो होली है कहते हुए रंग दिया। चौराहों व गली नुक्कड़ों पर लाउडस्पीकरों पर होली गीत बजते रहे। क्या युवा, क्या बच्चे सभी होली के रंग में रंगे नजर आए और गीतों पर खूब जमकर नाचे।  ग्रामीण अंचलों में भी रंगों के साथ फाग का दौर चलता रहा। सुबह से बच्चे पिचकारियां लेकर छतों पर डटे रहे और घर के बाहर से गुजरने वाले लोगों पर रंग की बौछार करते रहे। वृद्ध और महिलाएं भी होली के रंग में सराबोर रहे । एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाया। गुझिया व नमकीन खाकर होली की बधाई दी। साथ ही पुराने गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे के गले मिले। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोग होली की खुमारी में डूबे नजर आए। जगह-जगह डीजे पर बजते फिल्मी गीतों की धुन पर बच्चे व नौजवान थिरकते हुए एक दूसरे को रंग से सराबोर करते रहे और एक- दूसरे के घर जाकर गले मिले।

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES