सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती होलिरडा गांव में समाधि पूजन पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया । दिनेश वैष्णव ने बताया कि गांव में जगदीश दास वैष्णव के निधन पर आज मंगलवार को समाधि पूजन कार्यक्रम पर अखाड़ा प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाज के लोगों के द्वारा विभिन्न अखाड़ा के करतब दिखाये, जिससे देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए । इस दौरान आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे ।।