दीपक गौड़
स्मार्ट हलचल, बिजोलिया|क़स्बे की राजभवानी वाटिका में मंगलवार को विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा फागोत्सव महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । इस दोरान समाज की महिलाओं ने राधा व कृष्ण का वेश धारण कर फाग गीतों के बीच अबीर-गुलाल से होली खेली । महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला विजय ने बताया की फागोत्सव महोत्सव को लेकर वाटिका में होली गायन का आयोजन किया गया।
होली गायन में महिलाओं ने गुलाल और पुष्प वर्षा कर भगवान कृष्ण के विग्रह को गुलाल लगाई साथ ही महिलाओं ने भक्ति गीत और होली गीतों पर नृत्य किया एवं गरबा खेला गया । महिला मंडली ने इस दोरान होली गीत भी प्रस्तुत किए। महिलाओं ने एक-दूसरे पर गुलाल और पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशीला विजय , उपाध्यक्ष प्रियंका , कोषाध्यक्ष आशा , पुष्पा ,खुशी, अनीता , तुलसी , कविता , सुनीता, मधु , राशि सहित महिला मंडल की महिलाएं मौजूद रहीं।बिजोलिया : विजयवर्गीय समाज की महिलाएँ फागोत्सव में