Homeभीलवाड़ामक्का मदीना के मुकद्दस सफर हज को जाने वाले हज यात्रियों का...

मक्का मदीना के मुकद्दस सफर हज को जाने वाले हज यात्रियों का किया स्वागत

मक्का मदीना के मुकद्दस सफर हज को जाने वाले हज यात्रियों का किया स्वागत

हज के मुकद्दस सफर को आसान और बखेरियत वतन वापसी की दुआ की
काछोला 25 मई – स्मार्ट हलचल/मक्का मदीना के मुकद्दस हज का सफर 21 मई से शुरू हो गया है इससे पहले हज के मुकद्दस सफर को जाने वाले हज यात्रियों का अपने अपने घरों में परिजन ,सगे संबंधियों , दोस्त आदि ने हज यात्रियों के स्वागत सत्कार कर रहे है और हज यात्रियों को इस हसीन लम्हे में बरगाहे इलाही में हज सफर को आसान करे,तंदुरुस्ती,बखेरियत वतन वापसी की दुआ की एक दूसरे के गले मिल इस्तकबाल किया। इसको लेकर 25जून को सुबह 8 बजे, जयपुर् से मदीना के लिए रवाना होंगे,स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा के एडवोकेट शहजाद मोहम्मद रँगरेज व उनकी अहेलिया हसीना बानू के हज पर सरकारी लॉटरी से नंबर आने पर हाजी फकरुद्दीन रँगरेज,हाजी मोहम्मद हुसैन,रफ़ीक़ मोहम्मद,हाजी शमसुद्दीन रँगरेज,हाजी आजाद मोहम्मद,एडवोकेट फारूक मंसुरी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,एडवोकेट इक़बाल मोहम्मद,असलम मोहम्मद,रमजान मोहम्मद,मोहम्मद साहिल सहित सैकड़ों मुस्लिम जनों ने तिरंगा पट्टी, माला और सरोपाव से स्वागत इस्तकबाल किया। और जलसा मे जगह जगह स्वागत किया और व नात खा के साथ जलसा निकाला और मौलाना व हाफिज ने हुजुर कि शान मे नात शरीफ पढ़ी गयी जिसमे हज पर जाने वालो के लिए हज को जाने वालो मुबारक हो ये सफऱ,क्यू आके रो रहा है मोहम्मद के शहर मे,थी मेरी तम्मना मदीना जाऊ, ताजदारे हरम् ओ निगाहे करम ,हक् हुस्सैन् ,मोला हुस्सैन् ,आका रसूल सहित आदि नात शरीफ पेश की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES