ईटानगर के विकास और नागरिक सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
ईटानगर।स्मार्ट हलचल| अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री मामा नाटुंग ने ईटानगर की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती लिखा नारी तादर का अपने निवास पर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर ईटानगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (IMC) के आयुक्त केगो जिलेन भी उनके साथ उपस्थित रहे। गृह मंत्री ने मेयर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल और प्रभावशाली कार्यकाल की कामना की।
भेंट के दौरान गृह मंत्री मामा नाटुंग और मेयर श्रीमती लिखा नारी तादर के बीच शहर के समग्र विकास, नागरिक सुविधाओं के विस्तार और जनकेंद्रित प्रशासन को लेकर सार्थक चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने ईटानगर को एक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
नागरिक विकास और शहरी प्रशासन पर फोकस
गृह मंत्री मामा नाटुंग ने कहा कि ईटानगर राज्य की राजधानी होने के साथ-साथ प्रशासनिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है। ऐसे में शहरी ढांचे को मजबूत करना, यातायात व्यवस्था सुधारना, स्वच्छता, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित मेयर के नेतृत्व में नगर निगम जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी निर्णय लेगा।
मेयर श्रीमती लिखा नारी तादर ने भी शहरवासियों के हित में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर संवाद और सहभागिता के साथ काम करेगा।
बेहतर ईटानगर के लिए समन्वय पर जोर
बैठक में शहरी प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाने, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आम जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। गृह मंत्री ने मेयर को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ईटानगर के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
भेंट के अंत में गृह मंत्री मामा नाटुंग ने मेयर श्रीमती लिखा नारी तादर को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए पुनः शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ईटानगर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।


