बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें में होम्योपैथिक भवन निर्माण का रास्ता शहरी-ग्रामीण सेवा शिविर में नगरपालिका प्रशासन द्वारा भवन निर्माण के लिए पट्टा जारी करतें हीं साफ हों गया।पिछले दो सालों से होम्योपैथिक विभाग के लिए भवन की मांग की जा रही थी। विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार सरकार और प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया था। अब पट्टा मिलने से भवन निर्माण का काम शुरू हो सकेगा। होम्योपैथिक विभाग की डॉ. रश्मि तोंदवाल ने कहा कि अब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन, प्रभारी मंत्री और विधायक का आभार जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति आमजन के लिए सुलभ और प्रभावी है। नए भवन से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा।


