रायपुर 30 दिसंबर । स्कैल्प सोरायसिस से 29 साल के युवक के सिर में लगातार पपड़ी जमने के साथ लगातार बाल झड़ते जा रहे थे यह युवक पिछले 2 साल से क्रॉनिक स्कैल्प सोरायसिस से परेशान था उसने कई जगह डॉक्टर को दिखाया लेकिन उसे राहत नहीं मिली वह राजकीय आयुष चिकित्सालय रायपुर मैं होम्योपैथिक विभाग की ओपीडी में पहुंचा जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ रजनी मीणा और कंपाउंडर शांतिलाल कुमावत द्वारा मरीज के सिर की जांच करने पर पाया कि लंबे समय तक सर पर पपड़ी हमने से घाव हो गए हैं जिसके कारण उसके बाल झड़ रहे हैं लगभग 3 महीने चले इलाज मरीज के सिर पर पपड़ी पूरी तरह समाप्त हो गई सर में नए बाल भी आ गए दवा के अलावा मरीज को सर की स्वच्छता और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी।