Homeस्मार्ट हलचलहैनिट्रेप में फसाकर जबरन वसूली की कोशिश, युवती और उसका मुंह बोला...

हैनिट्रेप में फसाकर जबरन वसूली की कोशिश, युवती और उसका मुंह बोला भाई गिरफ्तार

भीलवाड़ा । एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर जबरन वसूली का प्रयास करने के मामले का सुभाषनगर पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में मुख्य आरोपी युवती और उसके मुंह बोले भाई को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। घटना एक माह पुरानी बताई गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी नगर निवासी, बिजौलियां निवासी सुनील कुमार पुत्र पन्नालाल धाकड़ ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी कि 3 सितंबर 2025 से उन्हें एक मोबाइल नंबर से लगातार कॉल और मैसेज आने लगे। शुरुआत में उसनेे सोचा कि यह कोई गलती से हुआ है, लेकिन लगातार संपर्क और बार-बार मिलने के आग्रह के बाद उसने युवती से पूछा तो उसने कहा कि यह नंबर उसके मोबाइल में पहले से थे। युवती के आग्रह पर वह भीलवाड़ा आया। लव गार्डन के सामने दोनों ने कोल्ड कॉपी पी। इसके बाद चले गये। इसके बाद बार-बार युवती का फोन आने लगा।

युवती ने कोल करके बुलाया भीलवाड़ा

सुनील का आरोप है कि युवती ने उन्हें बार-बार कॉल और मैसेज किये और 9 सितंबर को भीलवाड़ा मिलने के लिए बुलाया। युवती ने अपना नाम निहारिका बताया। सुनील ने अपनी क्रेटा कार में अजमेर चौराहा पहुंच कर युवती से मुलाकात की। युवती, परिवादी की क्रे टा कार में बैठ गई और उसे एकांत में होटल में चलने के लिए कहा। युवती ने यह भी कहा कि उसके परिचित व पति यहां रहते हैं, जो उसे देखने पर मारपीट कर सकते हैं।

होटल में एकांत में ले गई

युवती ने सुनील को अजमेर हाइवे क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर कमरे में बुलाया। दोनों ने चाय-कॉफी ली। इससे पहले रास्ते में बीयर ली थी। कमरे में जाने के बाद होटल में बीयर भी पी। होटल में कमरा सुनील के नाम पर लिया गया। कमरे में बातचीत के दौरान करीब दस मिनिट बाद ही युवती का मुंह बोला भाई और अन्य लोग होटल के बाहर पहुंच गए। उसने, युवती को कॉल किया कि उसकी बेटी गिर गई है और एमजीएच में भर्ती है। जल्दी वहां चलना है।

पीछाकर कर के दी धमकी

होटल से निकलने के बाद, युवती का मुंह बोले भाई सुनील माली और उसके साथी, दो कारों (स्विफ्ट और आई-20) और कुछ मोटरसाइकिलों में सुनील का पीछा करने लगे। उन्होंने गाड़ी के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की। सुनील ने गाड़ी बैक कर भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने वाले लगातार दबाव बना रहे थे।

हनीट्रैप और वसूली की कोशिश

पीड़ित के अनुसार, आरोपी उससे पैसे लेने के लिए दबाव डाल रहे थे। उन्होंने यह भी धमकी दी कि यदि विरोध किया तो झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया जाएगा। सुनील को जान-माल का खतरा महसूस हुआ और वह बचाव करते हुए कलैक्ट्री ऑफिस पहुँचा और अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।

पुलिस में कि शिकायत

सुनील की शिकायत पर सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान आमप्रकाश, एएसआई के जिम्मे किया गया। मामला धारा 308(3),(4),(5),(6), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने युवती और उसके मुंह बोले भाई की पहचान कर उनकी तलाश शुरु की।

युवती और उसका मुंह बोला भाई गिरफ्तार

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस मामले की जांच के बाद युवती अनामिका उर्फ निहारिका 24 व उसके मुंह बोले भाई कुबेर कॉलोनी, गुलाबपुरा हाल किरायेदार सुखाडिय़ा सर्किल भीलवाड़ा निवासी सुनील पुत्र ओमप्रकाश माली को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ और इनके बाकी साथियों की तलाश शुरु कर दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES