Homeभीलवाड़ामांडलगढ़ में गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह: चांदमल नायक चैरिटेबल ट्रस्ट सहित...

मांडलगढ़ में गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह: चांदमल नायक चैरिटेबल ट्रस्ट सहित 50 प्रतिभाएं सम्मानित

मांडलगढ़|स्मार्ट हलचल|गणतंत्र दिवस के अवसर पर मांडलगढ़ उपखंड स्तर पर आयोजित समारोह में सामाजिक सेवा, शिक्षा, खेल,चिकित्सा और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली चांदमल नायक चैरिटेबल ट्रस्ट सहित 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रशासनिक,पुलिस व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में सेवा भाव से कार्य करने वाली संस्थाएं और प्रतिभाएं असली राष्ट्र निर्माता होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में डीवाईएसपी बाबूलाल बिश्नोई, सीआई घनश्याम मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, पार्षद अनीता सुराणा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंचासीन रहे। अतिथियों ने एक-एक कर चयनित प्रतिभाओं और संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में चांदमल नायक चैरिटेबल ट्रस्ट को सामाजिक सेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे कार्यों के लिए विशेष रूप से सराहा गया। वक्ताओं ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से जरूरतमंदों की सेवा, सामाजिक उत्थान और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन पर उपस्थित नागरिकों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES