मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी। स्मार्ट हलचल|मोहित मंगल पुत्र महेश चंद्र गुप्ता पलासोद वालें का यूपीएससी परीक्षा में 536 वीं रैंक हासिल करने पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग अग्रवाल समाज संघ सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद बरनाला अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधा मोहन गोयल महामंत्री मंगती लाल संगठन मंत्री प्रेमचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष कैलाश चंद गुप्ता रमेश चंद पलासोद आदि समाज के पदाधिकारियों ने बुधवार को मोहित मंगल के निवास पर पहुंचकर बधाई दी। समाज के बंधुओं द्वारा मोहित मंगल का माला व साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर मोहित मंगल के पिता महेश चंद एवं माता सरोज देवी का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेट किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।