Homeराजस्थानकोटा-बूंदीडाॅ. सुरेश पाण्डेय पुष्कर में आयोजित नेत्र महाधिवेशन में सम्मानित

डाॅ. सुरेश पाण्डेय पुष्कर में आयोजित नेत्र महाधिवेशन में सम्मानित

डाॅ. सुरेश पाण्डेय की टीम ‘चैहान चार्जर्स’ ने जीती आर.पी.एल. ऑडियंस पोल ट्रॉफी

कोटा, 5 अक्टूबर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान आफ्थल्माॅलॉजिकल सोसायटी (आर.ओ.एस.) द्वारा आयोजित 47वां वार्षिक नेत्र महाधिवेशन (राॅसकाॅन 2025) पुष्कर स्थित जाॅलीवुड बैंक्वेट एण्ड रिसाॅर्ट में 3 से 5 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित नेत्र महाधिवेशन में राजस्थान सहित नई दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद तथा देश के अन्य प्रमुख शहरों से 700 से अधिक वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेंटर, कोटा के निदेशक एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाॅ. सुरेश पाण्डेय को नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, शोध एवम् नवाचार कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। डाॅ. सुरेश पाण्डेय को “फेको इन पाॅस्चरल डिसऑर्डर” विषय पर उनके उत्कृष्ट वीडियो प्रस्तुतीकरण के लिए वीडियो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाधिवेशन के दौरान आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग (आर.पी.एल.) प्रतियोगिता में डाॅ. सुरेश कुमार पाण्डेय (कैप्टन) की टीम ‘चैहान चार्जर्स’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “ऑडियंस पोल अवार्ड” जीता। इस टीम में डाॅ. मिलिंद नायक, डाॅ. सौरभ भार्गव एवं डाॅ. हर्षुल टॉक भी शामिल थे।

डाॅ. सुरेश पाण्डेय ने महाधिवेशन के दौरान अनेक वैज्ञानिक सत्रों में भाग लेते हुए फेकोइमल्सिफिकेशन इन पाॅस्चरल डिसऑर्डर, बैलेंसिंग पोजिशन एंड सर्जरी, डेफर्ड लाइव आई.पी.सी.एल. सर्जरी, जेप्टो-रिहेक्सिस इन पीडियाट्रिक कैटरेक्ट एंड आई.ओ.एल. सर्जरी, तथा फेकोइमल्सिफिकेशन इन पेशेंट्स अनएबल टू लाई फ्लैट, जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। डाॅ. सुरेश पाण्डेय ने प्रश्नोत्तर सत्र में विशेषज्ञों के प्रश्नों के उत्तर देकर उपस्थित चिकित्सकों को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उपस्थित नेत्र विशेषज्ञों ने डाॅ. पाण्डेय के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

संलग्न: फोटो – राॅसकाॅन नेत्र महाधिवेशन, पुष्कर में महाधिवेशन के दौरान आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग (आर.पी.एल.) प्रतियोगिता में डाॅ. सुरेश पाण्डेय (कैप्टन) की टीम ‘चैहान चार्जर्स’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “ऑडियंस पोल अवार्ड” जीता। इस टीम में डाॅ. मिलिंद नायक, डाॅ. सौरभ भार्गव एवं डाॅ. हर्षुल टॉक भी शामिल थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES