राष्ट्रीय शिक्षक विज्ञान सम्मेलन भोपाल, उज्जैन,मैसूर और देहरादून में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के विज्ञान सम्मेलन में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत 8000 से अधिक पौधे लगाकर उनकी जिओ टेगिंग कर सराहनीय कार्य किया।
किशन वैष्णव
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई राज्यास के प्राचार्य शूरवीर सिंह चौहान विशिष्ट कार्यों के लिए जयपुर में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे।शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षकों को दिये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरुस्कार की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भीलवाड़ा में शिक्षा अधिकारियों से संवाद कार्यक्रम दौरान की थी।प्राचार्य द्वारा तैयार किये गये विद्यार्थियों ने भी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर 2003 में प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया एवं अन्य कई विज्ञान सम्बन्धी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।इनकी स्कूल का परीक्षा परिणाम की दृष्टि से बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होकर गुणात्मक रूप से भी उत्तम रहे हैं।इन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रम जनगणना,चुनाव कार्य,पल्स पोलियो अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पौधारोपण आदि कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मानवाधिकार जागृति,मास्टर ट्रेनर एवं सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में कई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किया जिसमें विज्ञान शिक्षण, शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण, एड्स जागरूकता, उपभोक्ता क्लब, जागृति यूष्ट्रीय प्रतीक, मोबाइल लाइब्रेरी, शोध कार्य,अनुसंधान एवं नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रायोजित शोध प्रायोजनाएँ, डीईआरएफ द्वारा शोध एवं अनुसंधान कार्य करते हुये किया। उत्तरी भारत की शोध कार्यशाला में वाराणसी भाग लिया था। राष्ट्रीय स्तर के सेमीनार में प्रस्तुतिकरण भी किया है।खेल मैदानों विकास,खेलकूद के क्षेत्र में स्वयं भी फुटबाल में राज्यस्तरीय एवं टेबल टेनिस में तीन बार राज्यस्तरीय विजेता एवं राष्ट्रीय सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में चयनित होकर भाग लिया है। साथ ही इनके द्वारा तैयार किये गये खिलाड़ी-छात्र भी कई वर्षों तक विजेता रहते आये हैं।इनके प्रशिक्षण में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।संस्था प्रधान के रूप में प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय, उप-प्राचार्य एवं प्राचार्य पद की विभागीय सेवाएँ उच्च क्षमता एवं कौशल युक्त रही है। विद्यालय विकास व्यवस्थित संचालन में श्रेष्ठ योगदान रहा है।हाल ही में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने पीईईओ क्षेत्र विद्यालयों में 8000 से अधिक पौधे लगाकर उनकी जिओ टेगिंग का कार्य भी कर उनकी सुरक्षा एवं पोषण का पर्यावरणीय महत्त्व का कार्य किया है।आपने बीज, टहनियों, कलमों से पौधे लगवाकर क्षेत्र में पौधारोपण के प्रति जनजागरुकता विकसित की है। अपने PERO क्षेत्र के सभी विद्यालय में सघन पौधारोपण कराया है। पौधारोपण के साथ-साथ पौधों के प्रति विद्यार्थियर्थी, शिक्षकों एवं जन सामान्य के लिये जागरुकता विकसित की है। सभी पौधे जीवित हैं और जन सहयोग से ग्रामवासियों के सहयोग से इनकी सुरक्षा एवं पोषण का भी प्रबन्ध किया हुआ है। इनके द्वारा अन्य विद्यालयों को भी पौधारोपण कार्यक्रम के प्रति प्रेरित किया गया जो कि हरियाली राजस्थान अभियान को बढ़ावा देता है।शूर वीर सिंह चौहान इन नवाचारो पर शिक्षा मंत्री से राज्यस्तर पर सम्मानित होने वाले प्रथम शिक्षक हैं।इनका उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर सम्मानित किया जा रहा है।