स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महुवा। उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा के निदेशक विनय बोहरा,सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी का सामाजिक सेवाओं में अपने योगदान देने परश्रीबालाजी भक्त मंडल महुवा द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया हिसाब कर पर विद्यालय परिवार ने बालाजी भक्त मंडल की सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार जताते हुए उनका दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत सत्कार किया।
विनय बोहरा ने बताया कि मंगलवार को बालाजी भक्त मंडल कुवडी वाले बालाजी महाराज मंदिर कमेटी महुवा द्वारा द बोहराज ग्लोबल स्कूल के निदेशक विनय कुमार बोहरा व सह निदेशक विकास बोहरा संरक्षक, गोपुत्र अवधेश अवस्थी का सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज में बेहतरीन कार्यों के लिये सम्मान किया, और इसी प्रकार से समाज के कार्यों के लिए आगे आने के लिए बालाजी भक्त मंडल ने प्रेरणा दी। तथा भक्त मंडल के संरक्षक बनवारी खेडला वालेने बताया कि इस प्रकार ही आपके पिताजी विजय शंकर बोहरा ने भी सर्व समाज के सर्वांगीणिया विकास के साथ समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्यों को कर अच्छी मिशाल कायम करते रहें है। इस दौरान सभी भक्त मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण का निरीक्षण किया और विद्यालय के बेहतर प्रबंधन कीप्रशंसा की तथा विद्यालय के अच्छे रिजल्ट के लिये भी विद्यालय परिवार को बधाई दी, और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर परबालाजी भक्त मंडल के सदस्य मुकेश गोयनका,बनवारी अग्रवाल खेडला वाले ,मनोज जी गुर्जर, बालाजी मित्र मंडल के सदस्यरिंकू सिंघल हलेना वाले, अजय बंसल कानेती वाले
गौरव मार्बल वाले, हितेश सिंघल निठार वाले, राजकमल शर्मा ,
मनीष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल राधा रानी मैरिज होम वाले, सहित अन्य सदस्य में पदाधिकारी मौजूद रहे।