स्मार्ट हलचल/चौमहला/गंगधार में श्री नृसिंह मित्र मंडल गंगधार एवं चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम का संचालन कुमोद चन्द्र शर्मा प्रधानाध्यापक गंगधार ने किया। कार्यक्रम में क्षैत्र के सुप्रसिद्ध सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व सरपंच पूरण दास बैरागी, शिक्षाविद् बद्री लाल देवड़ा , मोहनलाल सोनी , सुरेश चंद्र शर्मा, कृषक गंगाराम धोबी , सेवानिवृत्त रेल्वे सुरक्षा बल कमान्डेंट जीवन लाल भट्ट , जनप्रतिनिधि भेरुलाल वर्मा , सेवानिवृत प्रयोगशाला सहायक भैरू पुरी, दस्तकार एवं पशुपालक फत्ता लाल बागरी, बद्री लाल नायक का साफा बंधवाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राजेश शर्मा सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् दशरथ पांडे ने अपने विचार प्रकट करें। कार्यक्रम में नरसिंह मित्र मंडल के दशरथ नंदन पांडे ,आशीष कुमार ,आशीष भट्ट, विकास निगम ,जितेंद्र देवड़ा ,सचिन निगम ,महादेव गिरी, प्रेम गिरी, शिवगिरी, दिनेश पुरी,राहुल सेन ,पूर्व सरपंच राम सिंह जी नायक कार्यक्रम में मौजूद रहे।