नई दिल्ली :स्मार्ट हलचल|संघ शताब्दी वर्ष पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जी के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र का उद्घोष और हिंदू रत्न अवॉर्ड समारोह किया गया जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी हिंदू रत्न श्री राहुल गोयल जी भूमिका रही है|आपको बता दें कि 300 से अधिक देश-विदेश से आए प्रतिनिधि व संतजनों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गोयल जी के साथ हिंदू राष्ट्र का जय घोष किया जिससे भारत मंडपम में हिंदू राष्ट्र के नारों से और भारत माता की जय घोष से गूंज उठा ।।
बाबूजी सुशील कुमार सरावगी ने देश विदेश से आए सभी हिंदू रतन और राहुल गोयल जी को को हिंदू रत्न अवार्ड से सम्मानित किया इस मौके पर राहुल गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मुद्रा पर भगवान श्री राम और गौ माता का फोटो अंकित किया जाए गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्ज़ा प्राप्त हो राहुल गोयल ने कहा भारत मण्डम में संगठन का कार्यक्रम होना गर्व के पल है भारत का हर हिंदू जाग चुका है अब भारत बहुत जल्द हिंदू राष्ट्र बनेगा जो भारत देश को बर्बाद करने की सोच रखते हैं उनका मिटना तय है


