करई के पुष्पेन्द्र गारूवाल हिंडौन गौरव अवॉर्ड से सम्मानित
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल/अवस्थी क्लासेज के द्वारा होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पुष्पेन्द्र गारूवाल करई को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हिंडौन गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया! गारूवाल ने बताया कि मै अब तक 26 बार रक्तदान कर चुका हु और पहले उपखंड स्तर व जिला प्रशासन करौली द्वारा सम्मानित किए गए हैं गारूवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है इससे स्वास्थ्य सही रहता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महवा विधायक राजेंद्र मीना,करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर व कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मामू, ध्रुव घटा संत हरिद्रानंद महाराज, अवस्थी क्लासेज के संस्थापक भूपेन्द्र अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार दीनदयाल सारस्वत, कांग्रेस नेत्री गीता शर्मा, नीलम सोबती, राजेश तिवाड़ी अन्य सम्मानीय नागरिक मोजुद थे!