बानसूर । स्मार्ट हलचल/नगर पालिका क्षेत्र में संचालित रोटी बैंक के संचालक डॉ.आरसी यादव कों जयपुर में आयोजित सड़क सुरक्षा प्रबंधन कार्यक्रम में राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने देवदूत सम्मान से सम्मानित किया हैं। राज्यपाल ने रोटीं बैंक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यादव को प्रशस्ति पत्र देकर व शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने रोटी बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस भाग दौड़ भरी दुनिया में जहां हर कोई अपने काम में व्यस्त है वहां रोटी बैंक ने सड़क सुरक्षा पर सराहनीय कार्य किया है। रोटी बैंक संचालक आर सी यादव ने बताया कि रोटी बैंक की निःशुल्क एंबुलेंस के द्वारा पिछले 3 वर्ष में 500 से अधिक शवों को शमशान घाट तक 1100 से अधिक सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।