Homeराजस्थानकोटा-बूंदी"161 रक्तवीरों का हुआ सम्मान, कोटा में मानवता को सलाम"

“161 रक्तवीरों का हुआ सम्मान, कोटा में मानवता को सलाम”

“महादान के महायोद्धा: कोटा में रक्तदाताओं को मिला कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी से सम्मान”
कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी द्वारा 28वें स्थापना दिवस पर 161 रक्तदाताओं एवं संस्थाओं को किया गया सम्मानित

कोटा। स्मार्ट हलचल|सेवा और समर्पण की अनुकरणीय मिसाल पेश करने वाली कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी ने अपने 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया। सोसायटी परिसर में आयोजित इस समारोह में 161 से अधिक रक्तदाता व्यक्तियों, संस्थाओं और विशेष रक्तदाताओं (एसडीपी डोनर) को सम्मानित किया गया।

रक्तदाताओं का सम्मान
समारोह के मुख्य अतिथि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के मैन्युफैक्चरिंग हेड अजय टायल ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है। उन्होंने रक्तदाताओं के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आपका एक घंटे का समय और कुछ बूंद रक्त किसी अनजान व्यक्ति के लिए जीवनदायी साबित होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रक्तदान करें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदाताओं के सम्मान से उनमें उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और यह समाज के प्रति हमारा दायित्व है। उन्होंने कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी के निरंतर सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में लगी हुई है।

सोसाइटी की 28 वर्षों की सेवा यात्रा
सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में संस्था की 28 वर्षों की सेवा यात्रा का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि संस्था का गठन इस उद्देश्य से किया गया था कि किसी भी व्यक्ति को रक्त की कमी न हो और रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु न हो। उन्होंने बताया कि संस्था निरंतर प्रगति कर रही है और यहां नवीनतम उपकरणों की सहायता से रक्त की सुरक्षा और परीक्षण किया जाता है।
सचिव राजकुमार जैन ने सोसाइटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह कोटा का प्रथम और एकमात्र स्वतंत्र ब्लड बैंक है, जो किसी भी अस्पताल से संबद्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में पैथोलॉजी लैब और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट भी संचालित किए जाते हैं।

थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए विशेष पहल
जैन ने बताया कि सोसाइटी में लगभग 150 थैलेसीमिया बच्चे पंजीकृत हैं और हर महीने 100 से 150 यूनिट रक्त उन्हें निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। सोसाइटी ने अपनी स्थापना से अब तक लगभग 32,000 यूनिट रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रदान किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मुकेश गालव, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एन.के. जोशी, मंजू कासलीवाल, एम.एल. पटौदी, गिरीश भार्गव, डॉ. जे.के. सिंघवी, प्रेम बातला, अमरजीत अरोड़ा, अनिमेष जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण शंकर एवं नीता डांगी ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES