राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों का किया सम्मान
काछोला 24 जनवरी -स्मार्ट हलचल/वर्तमान युग मे समाज को अपनी मानसिकता बदलने की आवश्यकता है, तभी परिस्थियां भी बदलेगी यह बात पूर्व सरपंच भवानी शंकर शर्मा के कहा कहा जाता कि बेटा घर का चिराग होता है,कुल का नाम रोशन करेगा,वही बेटी एक कुल का नही बल्कि दो कुलों का नाम रोशन करती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नाथ योगी ने की।समारोह में पीईईओ प्रतिनिधि जगदीश मंत्री ने कहा कि बेटियां तो आज शिक्षा,चिकित्सा,टेक्निकल, खेल,विज्ञान,शोध,सेना,राजनीति सहित आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा साबित कर रही है तो हमे भी बेटियों को एक मौका जरूर दे और बेटियां अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़े और अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें। राज्य सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित कर है चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य।शिक्षाविद केसर नाथ योगी ने कहा कि बेटियो का सम्मान हमारे देश की संस्कृति और परंपरा भी है,हमारे देश मे इनका पूजन भी किया जाता है।,इस अवसर पर लक्ष्मी लाल शर्मा, जगदीश सिंह,केसर नाथ योगी,शांति लाल सेन,दिनेश सोनी,जगदीश शर्मा,सभी अतिथियों का स्वागत कैलाश नाथ योगी,संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज,पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी,संजु बलाई, टीना कुमारी तेली ने किया। पंकज त्रिवेदी ने बताया कि जलेबी रेस,चम्मच रेस,पेंटिंग,चेयर रेस आदि प्रतिगोगिता में विजेता प्रतिभाओं का सम्मान किया।