राजकीय विद्यालय में किया होनहार विद्यार्थियों का सम्मान।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरड़ायां में कक्षा 12वीं एंव 10वी की बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले समस्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन समारोह आयोजित किया गया। मां शारदे के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
10 वी व 12 वीं बोर्ड में कुल 24 प्रतिभाओं का माल्यार्पण व साफा पहनाकर मान सम्मान किया गया।
व्याख्याता रामअवतार भंवरिया नें कहा कि मैने इन प्रतिभाओं के बेहतरीन परिणाम होने के पीछे का कारण ढूंढा तो पता चला कि इन विद्यार्थियों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति रही व साथ ही अनुशासन में रहें। अगर परिस्थितियां विपरीत हो और उनसे लड़ते हुए आगे बढ़ेंगे तो और भी बेहतर परिणाम हासिल होंगे। वहीं वरिष्ठ अध्यापक दलाराम जयपाल ने मंच संचालन करते हुए कहा कि हमें हमेशा नैतिकता का ज्ञान लेना चाहिए क्योंकि नैतिक मूल्य को आदर्शवादी तत्वों का समूह माना जाता है अर्थात नैतिक मूल्य वह है जो व्यक्ति के भावनात्मक पहलू में निवास करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने गांव से पधारे हुए गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद किया साथ ही विद्यालय में बच्चों का अधिकाधिक दाखिले करवाने का आग्रह किया।