डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। जिले के धम्बोला थाने में एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए पुलिस की ओर से पावर बाइक्स के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत धंबोला पुलिस ने पावर बाइक से स्टंटबाजी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 पावर बाइक को जब्त किया गया है। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि आगामी होली पर्व को देखते हुए पुलिस की ओर से तेज गति से बाइक चलाकर स्टंटबाजी करने वाले के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत धंबोला पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में अलग अलग टीमों ने पावर बाइक्स से स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के धंबोला, सीमलवाड़ा, पीठ सहित अन्य अलग अलग जगहों से पुलिस की टीमों ने 28 पावर बाइक्स को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर ये अभियान होली तक जारी रहेगा ताकि होली पर्व पर तेज गति ओर शराब पीकर बाइक चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।