स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर,नेशनल हाईवे 148 डी पर लगे होल्डिंग को हटाया गया मंगलवार साम को एन एच अधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पंडेर बस स्टैंड से कुछ ही दूर नेशनल हाईवे पर लगे ग्राम पंचायत पडेर के अवैध बैनर होल्डिंग को हटाने की कार्रवाई हुई जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर ग्राम पंचायत द्वारा होल्डिंग काफी दिनों से लगाया गया था लेकिन होल्डिंग पर कांग्रेस के बड़े नेता की फोटो होने एवं कांग्रेस की सत्ता होने से इतने दिनों कोई कार्रवाई नहीं हो पाई लेकिन सत्ता बदलते ही नेशनल हाईवे पर लगे अवैध होल्डिंग को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया होल्डिंग बड़ा होने से हटाने में काफी समय लगा लोडर मशीन की मदद से 2 घंटे की मस्कत के बाद होल्डिंग को नीचे उतारा गया इस दौरान देखने वाले लोगों का ताता लगा रहा ।