बजरंग आचार्य
सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|राजगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। यह घटना बहल से राजगढ़ सड़क मार्ग पर राघा छोटी के पास गौशाला के निकट रात करीब 9 बजे हुई।
दर्ज हुआ मामला
पुलिस में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, गागडवास निवासी सतबीर पुत्र रेखाराम ने शुक्रवार, 7.11.25 को राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत में कहा गया है कि कल दिनांक 6.11.25 को उनके परिवार के सदस्य कासनी से हमीरबास में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
वे सभी स्कॉर्पियो वाहन एचआर 10 एके 5493 में सवार थे। वाहन को गागडवास निवासी प्रवीण पुत्र जयसिंह चला रहा था। गाड़ी में चालक के अलावा गागडवास निवासी कृष्ण पुत्र पृथ्वीसिंह, बिडोला हरियाणा निवासी सोमवीर पुत्र रामकिशन, तथा सुरेन्द्र पुत्र मस्तान सिंह, अनुराग पुत्र सुखलाल, सुमित पुत्र विनोद, और रवि पुत्र दलवीर भी सवार थे।
लापरवाही से पलटी गाड़ी
शिकायतकर्ता के अनुसार, चालक प्रवीण ने उक्त वाहन को राघा छोटी में गौशाला के पास तेज गति और लापरवाही से चलाकर पलटी मरवा दी। इस हादसे में वाहन में सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं।
दो की मृत्यु, छह रेफर
दुर्घटना में कृष्ण और सोमवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए हिसार के अस्पतालों में रेफर कर भर्ती कराया गया है।
चालक के खिलाफ कार्रवाई
प्राथी सतबीर की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालक प्रवीण के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS 2023) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से ड्राइविंग), धारा 125 और धारा 106(1) (लापरवाही से मौत कारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जाँच उनि (उप निरीक्षक) रामावतार को सौंप दी गई है।













